ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीझारखंड में इमली का समर्थन मूल्य 18 रुपये, बाजार दर 22 रुपये

झारखंड में इमली का समर्थन मूल्य 18 रुपये, बाजार दर 22 रुपये

झारखंड के इमली के उत्पादक किसान केंद्र द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 18 रुपये प्रति किलो की दर से राज्य सरकार को देने पर तैयार नहीं हैं। झाम्कोफेड राज्य के सहकारिता विभाग की संस्था है।...

झारखंड में इमली का समर्थन मूल्य 18 रुपये, बाजार दर 22 रुपये
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 08 Jul 2017 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड के इमली के उत्पादक किसान केंद्र द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 18 रुपये प्रति किलो की दर से राज्य सरकार को देने पर तैयार नहीं हैं। झाम्कोफेड राज्य के सहकारिता विभाग की संस्था है। झाम्कोफेड इमली खरीद कर उसे प्रसंस्कृत कर बाजार में उपलब्ध कराता है। इस साल झाम्कोफेड को इमली नहीं मिल रही है, क्योंकि इमली का बाजार-हाट में आवक दर 22 रुपये प्रति किलो है। राज्य में 50 हजार टन इमली और 10 हजार टन चिरौंजी का अनुमानित उत्पादन होता है। इस संबंध में निबंधक सहयोग समितियां विजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य के हाट-बाजार में इमली के व्यवासाय एवं उसके दर का वीडियोग्राफी करा कर केंद्र सरकार की संस्था ट्राईफेड एवं केंद्रीय कल्याण मंत्रालय को भेजा गया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया जाता है। यदि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर इमली मिलती, तो उसका प्रसंस्करण कराकर बाजार उपलब्ध कराया जाता। झाम्कोफेड के अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सिमडेगा, चाईबासा, गुमला और लातेहार में इमली-चिरौंजी प्रसंस्करण की ईकाइ की स्थापना की जायेगी। फिलहाल पूरे राज्य में 33 प्रसंस्करण की ईकाइयां संचालित हो रही है। सिमडेगा, गुमला, खूंटी, चाईबासा, लातेहार और हजारीबाग में चिरौंजी का उत्पादन होता है। वर्तमान में एक करोड़ रुपये प्रसंस्करण ईकाइयों की स्थापना पर खर्च होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें