ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीडाकघर में ऑन लाइन बिजली बिल जमा करने की सुविधा आरंभ

डाकघर में ऑन लाइन बिजली बिल जमा करने की सुविधा आरंभ

डाकघरों से अब ऑन लाइन बिजली बिल जमा करने की सुविधा का शुभारंभ बुधवार को किया गया। इसका उद्घाटन डाक महाध्यक्ष शशि शालिनी कुजूर ने डोरंडा प्रधान डाकघर में दिन के तीन बजे किया। सबसे पहले बिजली बिल का...

डाकघर में ऑन लाइन बिजली बिल जमा करने की सुविधा आरंभ
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 12 Oct 2017 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

डाकघरों से अब ऑन लाइन बिजली बिल जमा करने की सुविधा का शुभारंभ बुधवार को किया गया। इसका उद्घाटन डाक महाध्यक्ष शशि शालिनी कुजूर ने डोरंडा प्रधान डाकघर में दिन के तीन बजे किया। सबसे पहले बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करनेवाले ग्राहक शंभु कुमार बने। इसके साथ ही शहर के बिजली उपभोक्ता अब डाकघरों में बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। बिजली बिल ऑन लाइन भुगतान के जरिए सीधे झारखंड विद्युत निगम लिमिटेड की वेबसाइट में जमा होगी। जमा होते ही बिल की राशि विद्युत निगम लिमिटेड के सर्वर में अपडेट हो जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए डाक महाध्यक्ष ने बताया कि रांची के 16 डाकघरों में यह सुविधा दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में इस सुविधा को बहाल करने के लिए 13 प्रधान डाकघर और 12 मुख्य डाकघरों में इस सुविधा की शुरुआत की जा रही है। इस महीने के अंत तक यह सुविधा सभी कंप्यूटरीकृत डाकघरों में उपलब्ध हो जाएगी। इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब बिजली बिल उपभोक्ता भुगतान के अंतिम तिथि तक सीधे डाकघरों से ऑन लाइन जमा कर सकेंगे। डाकघर ने झारखंड विद्युत निगम लिमिटेड के साथ इस कार्य के लिए समझौता किया है। इसमें निदेशक परिमल सिन्हा, डाक अधिकारी के डी सिंह, एन सरकार, एसके सिन्हा, उत्तम कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें