पीपल चौक पर स्ट्रीट लाइट का केबल जमीन से बाहर, बड़ी घटना की आशंका
खूंटी शहर के पीपल चौक में एक खुला बिजली का तार जानलेवा खतरा बन गया है। नगर पंचायत की लापरवाही से यह तार सड़क पर खुला पड़ा है, जिससे स्कूली बच्चों और राहगीरों को खतरा है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा उपाय...

खूंटी, प्रतिनिधि। खूंटी शहर के तोरपा रोड स्थित पीपल चौक, जो कि अति व्यस्ततम एवं भीड़भाड़ वाला इलाका है, वहां इन दिनों एक बड़ी दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। नगर पंचायत द्वारा मुख्य सड़क किनारे लगाए गए स्ट्रीट लाइट का बिजली आपूर्ति करने वाला मुख्य केबल तार विभाग की घोर लापरवाही के चलते काफी समय से जमीन के ऊपर निकलकर खुला पड़ा हुआ है। लगातार वाहनों के आवागमन और रगड़ के कारण तार का प्लास्टिक कवर पूरी तरह घिस चुका है, जिससे वह पूरी तरह नंगे अवस्था में आ गया है। हर शाम जब बिजली प्रवाह शुरू होता है, तो यह तार करंट से संचालित हो जाता है।
स्कूली बच्चों और राहगीरों के लिए बना जानलेवा: पीपल चौक से छत्रपाल नगर रोड नंबर 2 तक प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आम लोग और छोटे-छोटे स्कूली बच्चे गुजरते हैं। ऐसे में इस नंगे बिजली तार से टकराने पर जानलेवा हादसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। लोगों ने बताया कि कई बार उस तार से चिंगारी और धुआं भी निकलने लगता है, जिससे डर का माहौल बना रहता है। स्थानीय लोगों ने खुद किया सुरक्षा इंतजाम: स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों ने बताया कि इस गंभीर स्थिति की शिकायत बिजली विभाग से की जा चुकी है, लेकिन विभाग इसे नगर पंचायत का काम बताकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है। नगर पंचायत की ओर से भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। पूर्व में एक-दो लोगों को हल्की करंट लगने की घटनाएं भी हो चुकी हैं। फिलहाल लोगों ने अस्थाई सुरक्षा उपाय के रूप में उस तार को प्लास्टिक बोरा और ईंट के टुकड़ों से ढक रखा है। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत और जिला प्रशासन से इस खतरे को तुरंत दूर करने की मांग की है, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




