ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीपेंशन अदालत में हो रहा मामले का निष्पादन

पेंशन अदालत में हो रहा मामले का निष्पादन

रांची। संवाददाता जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जिला स्कूल परिसर में शनिवार...

पेंशन अदालत में हो रहा मामले का निष्पादन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 16 Oct 2021 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। संवाददाता

जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जिला स्कूल परिसर में शनिवार को पेंशन अदालत लगाया गया है। इसमें दोपहर 12 बजे तक 14 मामले आए थे, जिसमें 12 का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद विजय बिलुंग और जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह स्वंय केंद्र में उपस्थित होकर मामले का निष्पादन करा रहे हैं। इसमें प्राथमिक से लेकर प्लस टू स्तर के सभी स्कूलों के शिक्षकों की परेशानियों को सुना जा रहा है। डीईओ ने बताया कि लंबे समय से पेंशन, प्रवरण वेतनमान के मामलों को लेकर दफ्तरों के चक्कर काटनेवाले शिक्षकों की परेशानियों का समाधान हो रहा है। कुछ शिक्षकों का, जिनका मामला पुराने हैं, उनसे दस्तावेज लिया गया है। उन्हें फोन कर जानकारी दे दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें