ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीरिम्स में अब तीन बजे की बजाए दो बजे से इवनिंग ओपीडी

रिम्स में अब तीन बजे की बजाए दो बजे से इवनिंग ओपीडी

रिम्स में ओपीडी के समय में बदलाव किया गया है। मॉर्निंग ओपीडी पूर्व की भांति सुबह नौ बजे से एक बजे तक चलेगा। जबकि इवनिंग ओपीडी के समय में एक घंटे का ईजाफा किया गया है। इवनिंग ओपीडी अब दोपहर तीन बजे की...

रिम्स में अब तीन बजे की बजाए दो बजे से इवनिंग ओपीडी
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 15 Oct 2019 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

रिम्स में ओपीडी के समय में बदलाव किया गया है। मॉर्निंग ओपीडी पूर्व की भांति सुबह नौ बजे से एक बजे तक चलेगा। जबकि इवनिंग ओपीडी के समय में एक घंटे का ईजाफा किया गया है। इवनिंग ओपीडी अब दोपहर तीन बजे की बजाए दो बजे से शाम पांच बजे तक संचालित होगा। रिम्स के सभी डॉक्टर अब सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक हॉस्पिटल में ही रहेंगे। गत 26 सितंबर को हुई रिम्स गवर्निंग बॉडी 48 वीं की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने यह आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार दोपहर एक बजे से दो बजे तक के लंच टाइम में भी डॉक्टरों के रिम्स में ही रहने की अपेक्षा की गई है। आदेश के अनुसार ओपीडी के साथ-साथ इमरजेंसी, चिकित्सा शिक्षकों एवं अन्य की सेवाएं भी सुबह नौ बजे से पांच बजे तक होगी। यह आदेश रिम्स के सभी विभागों, सुपरस्पेशलिटी समेत डेंटल कॉलेज में भी लागू होगा। सभी विभागाध्यक्ष और इकाई प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वह इस समय का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। आदेश की प्रति रिम्स के अधीक्षक, उपाधीक्षक, सभी विभागाध्यक्ष, इकाई प्रभारी, मेट्रन भेज दी गई है। बायोमैट्रिक उपस्थिति से ही मिलेगा वेतनरिम्स में अब बायोमिट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। उक्त आदेश में रिम्स निदेशक ने कहा है कि रिम्स के सभी पदाधिकारी, डॉक्टर, पीजी स्टूडेंट कार्यालय आने और जाने के समय निश्चितरूप से आधार आधारित बायोमेट्रिक में उपस्थिति दर्ज करेंगे। बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं कराने की स्थिति में संबंधित कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा। बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने में किसी प्रकार की परेशानी होने पर बायोमिट्रिक नोडल पदाधिकारी डॉ एसबी सिंह से संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें