केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार से विकास किया है और अगले पांच साल में इसे देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाना है। इसलिए यह चुनाव झारखंड की जनता के भविष्य का फैसला करने वाला चुनाव होगा। गडकरी बुधवार को कांके विधानसभा क्षेत्र के खलारी में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
रोजगार के अवसर बढाएंगे: गडकरी ने झारखंड के लिए केंद्र सरकार की आगामी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि यहां कोयला खदानों से मिथनॉल का उत्पादन शुरू किया जाएगा। साथ ही राज्य में यूरिया बनाने की भी योजना है। शहद का उत्पादन बढ़ाया जाएगा और हनी क्यूब को शक्कर के विकल्प के तौर पर बेचा जाएगा। इसके लिए हर जिले में प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी। इससे राज्य में एक करोड़ गरीब-आदिवासियों को रोजगार मिलेगा।