Elevated Road Construction Halts Business on Ratu Road Job Losses Rise एलिवेटेड रोड के निर्माण से दुकानदारी ठप, दुकानदारों ने 90 प्रतिशत कर्मियों को हटाया, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsElevated Road Construction Halts Business on Ratu Road Job Losses Rise

एलिवेटेड रोड के निर्माण से दुकानदारी ठप, दुकानदारों ने 90 प्रतिशत कर्मियों को हटाया

रातू रोड में एलिवेटेड रोड के धीमे निर्माण के कारण व्यवसायियों का व्यापार ठप हो गया है। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक नहीं आ रहे हैं और उन्होंने अपने कर्मचारियों को हटाना शुरू कर दिया है। अब तक 90...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 29 Dec 2024 04:11 AM
share Share
Follow Us on
एलिवेटेड रोड के निर्माण से दुकानदारी ठप, दुकानदारों ने 90 प्रतिशत कर्मियों को हटाया

रांची, संवाददाता। रातू रोड में एलिवेटेड रोड के धीमे निर्माण के कारण लोगों के रोजगार पर अब आफत आ रही है। रातू रोड न्यू मार्केट के व्यवसायियों का कहना है कि धीमे निर्माण के कारण दो साल से उनका व्यवसाय ठप पड़ है। अधिकांश व्यवसायियों ने दुकानदारी नहीं चलने के कारण अपने यहां काम कर रहे कर्मियों को हटाना शुरू कर दिया है। स्थिति यह है कि यहां 248 दुकानों से लगभग 90 फीसदी कर्मियों को अब तक हटाया जा चुका है। वहीं, व्यवसायियों का कहना है कि कमाई नहीं होने के कारण वे किराया और बिजली का बिल तक भरने में असमर्थ हो रहे हैं। इसके कारण उनपर किराए बोझ भी लगातार बढ़ता जा रहा है। व्यावसायियों के अनुसार दुकानें नहीं चलने की प्रमुख वजहें

- मार्केट तक पहुंचने वाले मार्गों पर बैरेकेडिंग के कारण नहीं पहुंच रहे ग्राहक

- धूल और सर्विस लेन खराब होने के कारण मार्केट में पहले के मुकाबले एक चौथाई ग्राहक ही पहुंच रहे

- शाम के बाद असमाजिक तत्वों का अड्डा भी परेशानी का कारण

इन परेशानियों से भी जूझ रहे हैं न्यू मार्केट के दुकानदार

- मार्केट के प्रवेश द्वार पर पहले चैनल गेट होता था, जिसे असामाजिक तत्व उखाड़ कर ले गए। इसके नहीं होने से शाम के बाद से यहां असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है।

- व्यवसायियों के अनुसार आए दिन यहां चोरी की घटनाएं भी होती हैं। उनका कहना है कि पुलिस की पेट्रोलिंग नियमित होती है, तो इनपर लगाम लगता।

- शौचालय और पेयजल की सुविधा का अभाव होने के कारण मार्केट के दुकानदारों और आने वाले ग्राहकों को परेशानी होती है।

- आरआरडीए ने वर्षों से मेंटनेंस का काम नहीं कराया है, जिससे बरसात में कई दुकानों की छतों से पानी भी टपकता है।

क्या बोले दुकानदार--------------------------

एलिवेटेड रोड का काम शुरू होने के बाद से व्यापार एकदम ठप पड़ गया है। लोगों का आवागमन बंद हो चुका है। मार्केट आने वाले रास्तों पर बैरिकेंडिंग के कारण ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। पार्किंग भी एक बड़ी समस्या है। पहले हर महीने 30 हजार का व्यवसाय कर लेते थे। अब यह घटकर सीधे 6-7 हजार रुपये पर आ गया है।

प्रेम सिंह, अध्यक्ष,

न्यू मार्केट दुकानदार व्यावसायी

रातू रोड चौराहा, दुर्गा मंदिर और रातू रोड में सभी तरफ सड़क पर निर्माण को लेकर मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। आने-जाने का रास्ता बंद हो जाने के कारण न के बराबर ग्राहक खरीदारी के लिए आ रहे हैं। इससे बिक्री पहले की तुलना में एक चौथाई हो गई है।

अमर मुरारका, व्यवसायी

कोरोना के बाद पहली बार इस तरह कि परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। व्यापार एकदम से ठप पड़ गया है। जहां हर महीने लाखों का व्यापार होता था। अब केवल वो हजारों में ही हो रहा है। पहले दुकान पर दो कर्मी थे। अब खुद ही संभालते हैं। कमाई नहीं होने के कारण कर्मचारियों को निकालना पड़ा। सरकार को जल्द से जल्द फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को पूरा करना चाहिए।

प्रभाकर झा, व्यवसायियों

फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होने के बाद से दुकानदारी एकदम चौपट हो गई है। दुकान पर ग्राहक ही नहीं आ रहे हैं। जेब से दुकान का किराया और बिजली का बिल भरना पड़ रहा है। कोरोना के समय से ही दुकान का किराया बाकी है। कमाई नहीं होने के कारण किराया देने तक के पैसा नहीं हैं।

अखिलेश कुमार सिन्हा

दुकान में कई दिनों तक बोहनी पर भी आफत है। पहले कुल चार कर्मी थे। पर, दुकान नहीं चलने के कारण सभी को हटाना पड़ा। समय पर मरम्म्त नहीं होने के कारण दुकान की हालत भी बेहद खराब हो गयी है। कोरोना के समय से बकाया किराया 1 से 2 लाख रुपये है। दुकान नहीं चलने की वजह से इसको भरना भी मुश्किल लग रहा है।

सुशील ठाकुर, टेलर

फ्लाईओवर के निर्माण के कारण दुकान में खरीदारी करने वालों को इधर-उधर से घूमकर आना पड़ता है। आजकल लोग इतनी मेहनत नहीं करना चाहते, इसलिए लोग यहां खरीदारी करने आते ही नहीं हैं। बिक्री प्रभावित होने के कारण दुकान में काम कर रहे 4 कर्मचारियों में से 2 को हटाना पड़ा। पहले महीने में 30-40 हजार का व्यवसाय हो जाता था। अब सिर्फ 5-6 हजार तक की बेच पा रहे हैं।

अंकुश गुप्ता, कपड़ा दुकानदार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।