ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीबेंती में हाथियों ने घर तोड़ा और फसलें खायी

बेंती में हाथियों ने घर तोड़ा और फसलें खायी

बेंती में पांच हाथियों के झुंड ने शनिवार की सुबह छह बजे जमकर उत्पात मचाया। हाथियों का झुंड पाहनटोली की जीतभन मुंडा के घर के सामने के हिस्से को तोड़...

बेंती में हाथियों ने घर तोड़ा और फसलें खायी
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 19 Jun 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

अनगड़ा। प्रतिनिधि

बेंती में पांच हाथियों के झुंड ने शनिवार की सुबह छह बजे जमकर उत्पात मचाया। हाथियों का झुंड पाहनटोली की जीतभन मुंडा के घर के सामने के हिस्से को तोड़ डाला। इसके बाद हाथियों ने बिगू मुंडा, अजित मुंडा और तीरथ पाहन को दौड़ा लिया, तीनों ने भागकर जान बचाई। हाथियों ने खेत में लगे गरमा धान और मक्का की फसल को खाने के साथ रौंद दिया। बेंती वन रक्षा एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्यदेव मुंडा ने इसकी जानकारी विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी ने गांव के नुकसान का जायजा लिया। वर्तमान में हाथी बेंती और आसपास के जंगलों में डेरा जमाए हुए है। ग्रामीणों ने विभाग से वाच टावर लगाने हाथी भगाओ दस्ता बुलाने की मांग की है। इस संबंध में रेंजर आरके सिंह ने बताया कि हाथी भगाने के लिए ग्रामीणों के बीच सूखी मिर्च का वितरण किया जा रहा है। गांव वाले इसे अपने घर के बाहर जलाए, ताकि हाथी पास नहीं आ सके। इसके अतिरिक्त विभाग की ओर से हाथी भगाने के दस्ता भेजा गया है। ग्रामीणों के बीच टॉर्च का वितरण किया जाएगा। पिछले माह 10 टॉर्च बांटी गई थी। पीड़ित परिवार से आवेदन मांगा गया है और उन्हें नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें