Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsElectric Wire Theft in Murhu Criminals Target Ongoing Electrification Project
मुरहू के घाघरा मोड़ से गनगीरा मोड़ तक हुई बिजली तार की चोरी

मुरहू के घाघरा मोड़ से गनगीरा मोड़ तक हुई बिजली तार की चोरी

संक्षेप: मुरहू थाना क्षेत्र में चोरी की एक और घटना सामने आई है। घाघरा मोड़ से गनगीरा मोड़ तक आधे किलोमीटर की दूरी पर बिजली के तार काट दिए गए। यह तार ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत लगाए जा रहे थे। बिजली विभाग...

Sun, 5 Oct 2025 08:26 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on

मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है। पहले बैट्री चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी थी, वहीं अब बिजली तार चोरी का मामला उजागर हुआ है। शनिवार की देर रात मुरहू प्रखंड के गनालोया पंचायत अंतर्गत घाघरा मोड़ से लेकर गनगीरा मोड़ तक करीब आधे किलोमीटर की दूरी में लगे बिजली के तार को चोरों ने काट लिया। बताया गया कि इस क्षेत्र में ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत पोल और तार लगाने का कार्य चल रहा था। यह विद्युत लाइन अभी करंट से नहीं जोड़ी गई थी और अन्य गांवों से जोड़ने का कार्य प्रगति पर था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कार्य पूर्ण होने से पहले ही चोरों ने मौके का फायदा उठाकर तारों की चोरी कर ली। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों ने मुरहू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी नॉवल गॉडविन केरकेट्टा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और बहुत जल्द बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर लिया जाएगा। खतरे के निशान में झूल रहे तार: गनालोया पंचायत के मुखिया दानियल डुंगडुंग ने बताया कि तार चोरी होने के बाद घाघरा मोड़ से माहिल मोड़ तक बचे हुए तार अब जमीन से मात्र पांच से दस फीट की ऊंचाई पर झूल रहे हैं। पेलौल पुल टूटने के कारण भारी और हल्के वाहनों का आवागमन इसी मार्ग से हो रहा है, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। उन्होंने विभाग से तारों की मरम्मत और रास्ते की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।