लाइट हाउस प्रोजेक्ट सोसाइटी का चुनाव 9 को
रांची में लाइट हाउस प्रोजेक्ट लाभुक मेंटेनेंस को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की 21 सदस्यीय समिति के चुनाव 9 फरवरी को होंगे। नामांकन पत्र 25 जनवरी तक भरे जा सकते हैं, जबकि उम्मीदवार 28 जनवरी तक अपना नाम...
रांची, संवाददाता। लाइट हाउस प्रोजेक्ट लाभुक मेंटेनेंस को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिडेट की 21 सदस्यीय समिति के चयन के लिए नौ फरवरी को चुनाव होगा। इस चुनाव में चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, सचिव और कोषाध्यक्ष के साथ मैनेजिंग कमेटी के 17 सदस्यों का चयन किया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को नामांकन पत्र जारी किया गया। बताया गया कि 25 जनवरी तक चुनाव में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। उम्मीदवार दो पालियों में एलएचपी धुर्वा के फ्लैट नंबर जी-313 में सुबह आठ से 10 बजे और द्वितीय पाली में शाम छह से रात 10 बजे तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। वहीं, 28 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। वहीं, नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची 28 जनवरी को ही प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद नौ फरवरी को सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।