जमीअतुल मोमेनीन चौरासी का चुनाव 18 को, तैयारी में जुटी कमेटी
जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के चुनाव की तिथि 18 मई को निर्धारित की गई है। मतदान सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा और वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी। चुनाव कमेटी की बैठक में इस बात की घोषणा की गई। पहले...

रांची, वरीय संवाददाता। जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के चुनाव की तिथि एक बार फिर से घोषित की गई है। इसके लिए 18 मई की तिथि निर्धारित की गई है। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक डोरंडा परासटोली ईदगाह मैदान, मोमिन हॉल में चुनाव होगा। मतदान के बाद शाम 6 बजे से वोटों की गिनती होगी। देर रात विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी। जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के चुनाव कमेटी की गुरुवार को हुई बैठक में इसकी घोषणा की गई। बता दें, इससे पहले 11 मई को चुनाव होना था। लेकिन, प्रशासनिक रोक के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया। मुख्य चुनाव संयोजक जुनैद आलम ने बताया कि मतदान को लेकर तैयारी की जा रही है।
सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय पर मतदान केंद्र में आकर वोट करें। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और किसी तरह की शंका होने पर वे चुनाव कमेटी से सीधे संपर्क करें। बैठक में कमेटी के मो नौशाद, जमील अख्तर, अकिल अख्तर, नुरुल अंसारी समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।