ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीशिक्षण संस्थानों ने कक्षाएं 14 अप्रैल तक स्थगित कीं

शिक्षण संस्थानों ने कक्षाएं 14 अप्रैल तक स्थगित कीं

विश्वविद्यालय व कॉलेजों ने सरकार से मिले आदेश के बाद 14 अप्रैल तक सभी कक्षाएं स्थगित कर दी हैं। लेकिन, सोमवार को विभिन्न कॉलेजों में कार्यालय आदेश देर से पहुंचने के कारण प्रथम पाली में लगभग दो घंटे...

शिक्षण संस्थानों ने कक्षाएं 14 अप्रैल तक स्थगित कीं
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 17 Mar 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्वविद्यालय व कॉलेजों ने सरकार से मिले आदेश के बाद 14 अप्रैल तक सभी कक्षाएं स्थगित कर दी हैं। लेकिन, सोमवार को विभिन्न कॉलेजों में कार्यालय आदेश देर से पहुंचने के कारण प्रथम पाली में लगभग दो घंटे तक कक्षाएं चलीं। इसके बाद कक्षाएं स्थगित करने की घोषणा की गई।

सेंट जेवियर्स कॉलेज में रोजमर्रा की तरह ही विद्यार्थी पहुंचे। सुबह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक उनकी कक्षाएं चलीं। चूंकि, प्राध्यापकों को कॉलेज प्रशासन की तरफ से कोई निर्देश नहीं मिला था, इसलिए उन्होंने रूटीन के अनुसार कक्षाएं लीं। लगभग 12.00 बजे रांची विश्वविद्यालय का कार्यालय आदेश मिलने के बाद कालेज प्रशासन ने कक्षाएं स्थगित करने का निर्देश जारी किया।

वीमेंस कॉलेज में मिड सेम स्थगित की गईं

वीमेंस कॉलेज में भी रोजमर्रा की तरह छात्राएं आईं। कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर की मिड सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही थीं। विश्वविद्यालय का कार्यालय आदेश प्राप्त होने के बाद कॉलेज प्रशासन मिड सेमेस्टर परीक्षा को भी स्थिति सामान्य होने तक स्थगित कर दिया।

डीएसपीएमयू ने मूल्यांकन कार्य भी रद्द किया

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) ने स्नातक सेमेस्टर-2, सेमेस्टर-4 और सेमेस्टर-6 व स्नातकोत्तर के सेमेस्टर- 2 व सेमेस्टर-4 की पूर्वनिर्धारित परीक्षाएं और मूल्यांकन स्थगित कर दिया है। 31 मार्च को विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर एक समीक्षा बैठक करेगा, इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। साथ ही, विश्वविद्यालय छात्रावास को भी 14 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। विद्यार्थियों को हॉस्टल खाली करने को कहा गया है। इस दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी अपनी ड्यूटी करेंगे। बायोमेट्रिक उपस्थित बंद कर दी गई है, रजिस्टर पर उपस्थिति दर्ज होगी।

आरयू, बीएयू व रक्षाशक्ति विश्वविद्यालय में परीक्षा व मूल्यांकन कार्य जारी रहेंगे

रांची विश्वविद्यालय, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, झारखंड रक्षाशक्ति विश्वविद्यालय में सभी कक्षाएं 14 अप्रैल तक स्थगित करने व हॉस्टल खाली करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। लेकिन इन विश्वविद्यालयों में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं व मूल्यांकन कार्य जारी रहेंगे। परीक्षाकेंद्रों की स्वच्छता के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत हैंडवॉश, सैनिटाइजर, टिश्यूपेपर उपलब्ध करा दिए गए हैं। बायोमेट्रिक उपस्थिति पूरी तरह बंद कर दिया गया है। शिक्षक और कर्मचारी रजिस्टर पर उपस्थिति बनाएंगे। आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में भी कक्षाएं स्थगित व हॉस्टल खाली करने का निर्देश जारी हो गया है। बीआईटी मेसरा में कक्षाएं 31 दिसंबर तक स्थगित की गई हैं। इसके बाद स्थिति की समीक्षा कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें