ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीजंगली फल को बादाम दाना समझकर खाने से 23 बच्चे बीमार, भर्ती

जंगली फल को बादाम दाना समझकर खाने से 23 बच्चे बीमार, भर्ती

जंगली फल को बादाम दाना समझकर खाने से 23 बच्चे बीमार, भर्ती इटखोरी निज प्रतिनिधि प्रखंड के ऐरकी गांव में जंगली फल को बादाम दाना समझ कर खाने वाले 23 बच्चे बीमार हो...

जंगली फल को बादाम दाना समझकर खाने से 23 बच्चे बीमार, भर्ती
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 30 Jan 2020 02:27 AM
ऐप पर पढ़ें

इटखोरी प्रखंड के एरकी गांव में जंगली फल को बादाम दाना समझकर खाने से 23 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में भर्ती करवाया गया है। पीड़ितों में यूपीएस विद्यालय एरकी, आंगनबाड़ी केंद्र तथा गांव के भी छोटे-छोटे बच्चे शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार जंगली फल खाने के बाद विद्यालय के बच्चों को दस्त होने लगी। इस पर यूपीएस विद्यालय के पारा शिक्षक देवकुमार रविदास ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। यहां चिकित्सक डॉ अजीत ने सभी बच्चों का इलाज किया। इस घटना की सूचना तेजी से गांव में फैली। सूचना मिलते ही एरकी गांव के ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बच्चों की खोज-खबर लेने पहुंचने लगे। खबर लिखे जाने तक सभी पीड़ित बच्चों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें तत्काल हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। परिजनों ने बताया कि विद्यालय के समीप ही जंगली फल लगा था, जिसे बच्चों ने खा लिया था। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें