ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीई-पेमेंट एप से बिजली बिल का भुगतान शुरू

ई-पेमेंट एप से बिजली बिल का भुगतान शुरू

बिजली के उपभोक्ता अब देश में कहीं से भी बिल का भुगतान कर सकते हैं। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने अपनी वेबसाइट के अलावा दूसरे ई-पेमेंट एप्लीकेशन से भी डिजिटल भुगतान की सुविधा मुहैया...

ई-पेमेंट एप से बिजली बिल का भुगतान शुरू
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 19 May 2018 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली के उपभोक्ता अब देश में कहीं से भी बिल का भुगतान कर सकते हैं। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने अपनी वेबसाइट के अलावा दूसरे ई-पेमेंट एप्लीकेशन से भी डिजिटल भुगतान की सुविधा मुहैया करा रहा है। शुरूआत पेटीएम से हो गई है। जल्द ही भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) में पंजीकृत दूसरे सभी ई-पेमेंट एप्लीकेशन पर भी बिजली बिल का डिजिटल भुगतान किया जा सकेगा। डिजिटल भुगतान पर कैश बैक जेबीवीएनएल की साइट से मई महीने के बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने पर एक प्रतिशत या अधिकतम 250 रुपये कैश बैक की सुविधा दी जाएगी। जेबीवीएनएल ने इसके लिए तैयारी कर ली है। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जेबीवीएनएल के इस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है। ई-पेमेंट एपलीकेशन पर कैश बैक की सुविधा संबंधित कंपनी के ऊपर निर्भर है। समय-समय पर ये कंपनियां कैश बैक या अन्य तरह के ऑफर दे सकती हैं।

ऐसे करें पेटीएम पर बिजली बिल भुगतान -

पेटीएम पर लॉग इन कर इलेक्ट्रीसिटी बिल पर क्लिक करें

-राज्य के कॉलम में झारखंड को सेलेक्ट करें

-तीसरा विकल्प बिजली वितरण कंपनी / बोर्ड (जेबीवीएनएल) को चुने

-इसके बाद अपना सब-स्टेशन चुने जैसे कोकर आदि -अंत में कस्टमर नंबर डाल कर पेटीएम वॉलेट या कार्ड से भुगतान के लिए बढ़ें इन ई

-पेमेंट एप भी मिलेगी सुविधा

जल्द ही भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) से पंजीकृत सभी ई-पेमेंट एप्लीकेशन पर राज्य के उपभोक्ता बिजली बिल का डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। इनमें मुख्य रूप से रूपे, ऑक्सीजेन, वोडाफोन-एम पैसा, भीम, पेयूमनी, मोबिक्विक, सिटरस, आईसीआईसीआई पॉकेट्स, मोमियो, सिटी मास्टरपास, स्टेट बैंक बड्डी, फोन-पे, एचडीएफसी पेजैप, जियोमनी, मनीऑनमोबाइल, एयरटेलमनी आदि से भुगतान की सुविधा भी मिलेगी। ये कंपनियां अपने एप्लीकेशन पर प्रोविजन कर रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें