Durga Visarjan Celebrated with Devotion in Karra Joyful Procession and Traditional Rituals कर्रा में श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रतिमा विसर्जन सम्पन्न, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDurga Visarjan Celebrated with Devotion in Karra Joyful Procession and Traditional Rituals

कर्रा में श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रतिमा विसर्जन सम्पन्न

कर्रा प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ किया गया। भक्तों की भारी भीड़ ने पंडालों में पूजा-अर्चना की, जहां पारंपरिक अनुष्ठान और सिंदूर खेला गया। विसर्जन यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 3 Oct 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
कर्रा में श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रतिमा विसर्जन सम्पन्न

कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कर्रा एवं आसपास के विभिन्न पूजा पंडालों में गुरुवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ किया गया। सुबह से ही पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक अनुष्ठानों के बीच पंडितों द्वारा पूजा-अर्चना संपन्न कर प्रतिमाओं का विसर्जन जलाशयों में किया गया। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक रूप से सिंदूर खेला किया और एक-दूसरे को मंगलकामनाएं दीं। जगह-जगह श्रद्धालु माताओं का आशीर्वाद लेते और अरवा चावल से माताओं को चुमावन कर अगले वर्ष पुनः आगमन की कामना करते देखे गए। विसर्जन यात्रा के दौरान भक्त मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती एवं भगवान गणेश के जयकारे लगाते आगे बढ़ते रहे।

भक्ति गीतों की धुन पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया और जगह-जगह आतिशबाजी से उत्सव का रंग और भी चटक हो गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। कर्रा बीडीओ स्मिता नगेशिया और थाना प्रभारी मनीष कुमार स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी। पूरा माहौल भक्तिमय एवं उत्साहपूर्ण बना रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।