आपसी सौहार्द के बीच भक्तिभाव से पूजा का आनंद लें: आयुक्त
रांची में आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र और डीआईजी अनूप बिरथरे ने पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने और विद्युत शॉर्ट सर्किट रोकने के निर्देश दिए। पूजा समिति को...
रांची, वरीय संवाददाता। दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने मंगलवार को रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे के साथ शहर के कई पूजा पंडाल का भ्रमण किया। आयुक्त एवं डीआईजी ने टीम के साथ बिहार क्लब, स्टेशन रोड, ओसीसी क्लब, दुर्गाबाटी, पंचमुखी मंदिर हरमू और बकरी बाजार पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। वहां बनाए गए कंट्रोल रूम सीसीटीवी के संबंध में भी पूजा समिति के सदस्यों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्युत शॉर्ट सर्किट रोकने एवं आग से बचाव को लेकर पंडाल में पुख्ता इंतजाम रखेंगे। दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए पूजा समिति अपने स्तर से वॉलेंटियर तैनात रखेंगे, ताकि कहीं पर किसी तरह से दिक्कत न हो। दुर्गा पूजा समिति के सदस्य प्रशासन को सहयोग करेंगे, ताकि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण व भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके। इसके लिए सभी पूजा पंडाल में पुलिस बलों की तैनाती की गई है, ताकि किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
आयुक्त ने पूजा समिति के लोगों से बातचीत के क्रम में बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य विधि व्यवस्था को और बेहतर करना है, जिससे समय रहते अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा सके। पूजा पंडाल भ्रमण के दौरान उन्होंने प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी बातचीत की। पूजा आयोजकों से रूट चार्ट के संबंध में भी जानकारी ली, ताकि विसर्जन के दौरान सुरक्षा के आवश्यक व्यवस्था की जा सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहवासियों से आह्वान किया है कि शांतिपूर्ण तरीके से पूजा का आनंद लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।