लगातार हो रही बारिश से जन जीवन थमा, खेत-तालाब, नदी-नाले लबालब
तोरपा और आसपास के क्षेत्रों में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन थम सा गया है। हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। खेत, तालाब,...
तोरपा, रनिया, हिटी। तोरपा और आसपास के क्षेत्रों में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन थम सा गया है। हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। खेत, तालाब, नदी-नाले लबालब भर गये हैं। भारी बारिश से कारो, चेंगरजोर और छाता नदी उफान पर है। शनिवार को टाटी रोड में छाता नदी व तपकरा रनिया रोड में कारो नदी पुल को छूने लगा था। चेंगरजोर नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। इधर कई इलाकों में बारिश का पानी घरों मे घुस गया है। बारिश के कारण तोरपा गांधीनगर, विजय नगर, खसुआटोली में जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है। बारिश के कारण बाजार भी प्रभावित हुआ है। खरीदार नहीं निकल रहे हैं। शनिवार को तपकरा साप्ताहिक हाट में अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम संख्या में खरीद बिक्री करने वाले पहुंचे। लगातार हो रही बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है। काम नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष पेट भरने की समस्या उत्पन्न हो गयी है।
खेतों की जुताई में जुटे किसान:
रनिया। लगातार तीन दिनों से बारिश होने के कारण रनिया के किसानों में खुशी है। किसान सपरिवार धनरोपनी में लगे हुए हैं। कोई ट्रेक्टर से, तो कोई हल-बैल से खेतों की जुताई करने में जुटे हैं। महिलाएं में मदईत और बनिहार परंपरा के तहत रोपनी का काम कर रही हैं। स्कूलों की छुट्टी होने के कारण शनिवार को बच्चे भी अपने माता-पिता के साथ खेतों में काम करते नजर आए। मवेशियों के लगातार बारिश में भींगने से बीमार पड़ने की चिंता भी किसानों को है। इधर लगातार बारिश से क्षेत्र के कोयल, कारो नदियों के साथ गांवों में बहने वाले छोटे नाले भी पूरे उफान पर हैं। लम्बे समय से प्यासी कोयल एवं कारो नदी पहली बार उफान पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।