ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीडीएसपीएमयू: एलएलएम में नामांकन के लिए 30 तक करें आवेदन

डीएसपीएमयू: एलएलएम में नामांकन के लिए 30 तक करें आवेदन

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के एलएलएम कोर्स में नामांकन के लिए दोबारा आवेदन आमंत्रित किए जा रहे...

डीएसपीएमयू: एलएलएम में नामांकन के लिए 30 तक करें आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 23 Oct 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। प्रमुख संवाददाता

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के एलएलएम कोर्स में नामांकन के लिए दोबारा आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने बार काउंसिल ऑफ इंडिया/ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन या पांच वर्षीय एलएलबी परीक्षा उतीर्ण की है, आवेदन कर सकते हैं। सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत व अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लिए 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

वैसे अभ्यर्थी, जिनका एलएलबी का परीक्षा परिणाम आना बाकी है, वे भी इस शर्त पर आवेदन कर सकते हैं कि नामांकन के समय एलएलबी उत्तीर्णता का प्रमाण प्रस्तुत करेंगे। नामांकन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। संस्थान में सीटों की कुल संख्या 40 है। जिनका आवंटन सरकार के आरक्षण नियमानुसार किया जाता है। इसके अतिरिक्त चार पेड सीटें हैं, जिनका आवंटन अभ्यर्थियों के अनुरोध पर किया जाता है। अभ्यर्थी आवेदन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.dspmuranchi.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन 23-30 अक्तूबर तक कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें