ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीडीएसपीएमयू: परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था होगी

डीएसपीएमयू: परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था होगी

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा और परीक्षा नियंत्रक पीके प्रधान से मिला। उन्होंने कुलपति को बताया कि लोहरदगा के बड़ी संख्या...

डीएसपीएमयू: परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था होगी
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 25 Jan 2020 02:15 AM
ऐप पर पढ़ें

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा और परीक्षा नियंत्रक पीके प्रधान से मिला। उन्होंने कुलपति को बताया कि लोहरदगा के बड़ी संख्या में रोजाना छात्र-छात्रा विश्वविद्यालय आते-जाते हैं। लेकिन, वहां कफ्यू लग जाने के कारण शनिवार को कुछ छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूट गई।

छात्र संघ ने इसे विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन या वैकल्पिक व आयोजित करने की मांग की। इसपर कुलपति ने आश्वस्त किया कि उन सभी छात्र-छात्राओं का ध्यान रखा जाएगा और उनकी विशेष परीक्षा ली जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें