Dr Anita Kumari Welcomed as New Medical Officer at CHC Karra - Commitment to Community Health कर्रा सीएचसी में डॉ अनीता कुमारी ने संभाला प्रभार, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDr Anita Kumari Welcomed as New Medical Officer at CHC Karra - Commitment to Community Health

कर्रा सीएचसी में डॉ अनीता कुमारी ने संभाला प्रभार

कर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ अनीता कुमारी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से ईमानदारी से काम करने की अपील की और गरीबों की सेवा को प्राथमिकता देने का संकल्प...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 5 May 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
कर्रा सीएचसी में डॉ अनीता कुमारी ने संभाला प्रभार

कर्रा, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कर्रा में सोमवार को नवपदस्थापित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनीता कुमारी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीएचसी के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें बुके भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने संबोधन में डॉ अनीता कुमारी ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों से ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सभी ऐसे सेवा क्षेत्र से जुड़े हैं, जहां काम के साथ लोगों का आशीर्वाद और पुण्य भी मिलता है। गरीबों की सेवा ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी अस्पताल में आनेवाले हर मरीज को समुचित स्वास्थ्य सेवा देना हमारा दायित्व है और इसके लिए वह 24 घंटे सहयोग को तत्पर रहेंगी।

डॉ अनीता ने स्पष्ट किया कि सभी स्वास्थ्यकर्मी उनके अपने हैं और कोई भी समस्या हो तो सीधे संपर्क करें। उन्होंने कहा कि मिल-जुलकर काम करेंगे तो अस्पताल की सेवा गुणवत्ता और बेहतर होगी। मौके पर डॉ सविता, डॉ ओसामा, पूर्व स्वास्थ्य प्रशिक्षक प्रदीप कुंडू, बीपीएम जेनी मिंज, बीडीएम शेख इदरिस, सचिन सिंह, अश्विनी कुमार, नूतन कुमारी, विकास कुमार समेत कई अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।