रांची। वरीय संवाददाता
अरगोड़ा के बसंत विहार कॉलोनी निवासी उमेश चंद्र झा ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार दिन के 12 बजे की बतायी जा रही है। उमेश डीपीएस स्कूल का छात्र था। जानकारी के अनुसार उमेश सुबह में अपने परिजनों के साथ नास्ता करने के बाद अपने कमरे में चला गया। जब उसकी मां उसे खाना-खाने के लिए बुलाने उसके कमरे में गयी तो देखा कि उमेश चादर को फंदा बनाकर पंखा के सहारे झूल रहा है। हो-हल्ला करने के बाद उमेश के पिता व अन्य लोग पहुंचे। देखा कि उमेश का हाथ-पैर ठंडा हो चुका है। आनन-फानन में पास के एक अस्पताल उसे ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल से एक सुसाइट नोट भी बरामद किया है। मामले में पिता राजीव झा के बयान पर अरगोड़ा थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।
हमें सभी से है नफरत
सुसाइड करने से पहले उमेश ने अपने कमरे में एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें उसने लिखा है कि मैं एक कलाकार हूं। लेकिन मुझे कोई पहचान नहीं सका। कोई मुझे प्रोत्साहित भी नहीं करता है। इसलिए मुझें मेरे परिवार, जान पहचान उन सभी लोगों से नफरत है। इसलिए मैं सुसाइड कर रहां हूं। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है। इसकी जांच करायी जाएगी।