650 से अधिक छात्रों ने दिखाया नवाचार का हुनर
संक्षेप: डीपीएस रांची में सीबीएसई की क्षेत्रीय स्किल एक्सपो और गाइडेंस फेस्टिवल का आयोजन हुआ, जिसमें 50 से अधिक विद्यालयों के 650 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने नवाचार और रचनात्मकता के उत्कृष्ट...

रांची, वरीय संवाददाता। डीपीएस रांची की मेजबानी में सीबीएसई की क्षेत्रीय स्किल एक्सपो और गाइडेंस फेस्टिवल का आयोजन मंगलवार को स्कूल के सभागार में हुआ। विद्यार्थियों को सही दिशा देने के उद्देश्य से सीबीएसई की ओर से आयोजित इस फेस्टिवल में रांची और पटना रीजन के 50 से अधिक विद्यालयों के 650 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने नवाचार, रचनात्मकता और भविष्यमुखी शिक्षा का हुनर दिखाया। इससे पूर्व सीबीएसई रांची के क्षेत्रीय अधिकारी राम वीर, श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के सचिव जितेंद्र सिंह, और प्राचार्या डॉ. जया चौहान ने उद्घाटन किया। विद्यार्थियों ने एआई आधारित कचरा पृथक्करण प्रणाली, ऑगमेंटेड टूरिज्म अनुभव, डिजिटल हेल्थ मॉनिटर, कृषि विकास और पर्यावरण अनुकूल पैकेजिंग समाधान जैसे उत्कृष्ट मॉडल पेश किए।
21वीं सदी नवाचार करने वालों की है: राम वीर राम वीर ने कहा कि 21वीं सदी उन लोगों की नहीं है जो केवल जानते हैं, बल्कि उन लोगों की है जो लागू कर सकते हैं, नवाचार कर सकते हैं और नेतृत्व कर सकते हैं। उन्होंने जोर दिया कि कौशल शिक्षा अब वैकल्पिक नहीं रही, यह एक जीवन कौशल है। जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज का यह गाइडेंस फेस्टिवल सपनों और वास्तविकता, शिक्षा और रोजगार के बीच एक सेतु का कार्य कर रहा है। डॉ. जया चौहान ने कहा कि आज का दिन केवल एक आयोजन नहीं था, यह एक आंदोलन था, जो सशक्त शिक्षण, सहयोगात्मक चिंतन और सृजनशील नेतृत्व की ओर अग्रसर है। स्टार्टअप और नवाचार की मिली प्रेरणा इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए विशेषज्ञों ने अपने अनुभव और प्रेरक दृष्टिकोण से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। विशेषज्ञों ने छात्रों को स्टार्टअप और नवाचार के लिए प्रेरित किया। साथ ही संस्थागत शिक्षा के बाद की असली चुनौती और उसे दूर करने के बारे में जानकारी दी। स्क्वायर यार्ड्स, गुरुग्राम से संदीप सिंह, लेखक एवं उद्यमी रवि सिंह चौधरी और लाइफोलॉजी फाउंडेशन दुबई के अभिषेक कुमार सिंह ने जानकारियां साझा कीं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




