Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDonation of Fans at Ram Janaki Temple Celebrates Promotion of GM Nripendra Nath
शिवचर्चा से गूंजा जानकी मंदिर का परिसर

शिवचर्चा से गूंजा जानकी मंदिर का परिसर

संक्षेप: पिपरवार में रामजानकी मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी पर मगध संघमित्रा के जीएम नृपेन्द्र नाथ के प्रमोशन की खुशी में उनकी पत्नी विभा प्रसाद ने दो पंखे दान किए। यह दान पंचायत की मुखिया रीना देवी की...

Mon, 28 July 2025 06:54 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on

पिपरवार, संवाददाता। रामजानकी मंदिर, बचरा में सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर मगध संघमित्रा के जीएम नृपेन्द्र नाथ के डिप्टी डॉयरेक्टर पद पर प्रमोशन की खुशी में उनकी धर्मपत्नी विभा प्रसाद ने मंदिर में दो पंखे दान किए। यह दान बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा शिवचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें भक्ति गीतों के माध्यम से मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। विभा प्रसाद ने इसे प्रभु शिव की कृपा और समाज सेवा का प्रतीक बताया। मुखिया रीना देवी ने इस पहल की सराहना करते हुए समाज को ऐसे कार्यों से जुड़ने की प्रेरणा दी।

इस मौके पर ममता सदाला, सोनम पाठक, मालती देवी, पूनम सिंह, सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं।