ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीप्रमाणपत्रों का मामला लटकाएं नहीं, लोगों को दौड़ाएं नहीं: एसडीओ

प्रमाणपत्रों का मामला लटकाएं नहीं, लोगों को दौड़ाएं नहीं: एसडीओ

रांची जिले में सर्टिफिकेट के लंबित मामलों के मामले में एसडीओ भोर सिंह यादव प्रज्ञा केंद्र संचालकों पर सख्त हुए हैं। इसे लेकर गुरुवार को उन्होंने सभी अंचलाधिकारी और प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ बैठक...

प्रमाणपत्रों का मामला लटकाएं नहीं, लोगों को दौड़ाएं नहीं: एसडीओ
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 08 Jun 2017 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची जिले में सर्टिफिकेट के लंबित मामलों के मामले में एसडीओ भोर सिंह यादव प्रज्ञा केंद्र संचालकों पर सख्त हुए हैं। इसे लेकर गुरुवार को उन्होंने सभी अंचलाधिकारी और प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में लंबित सर्टिफिकेट के कारणों की समीक्षा की गई। एसडीओ ने बताया कि पिछली बार की बैठक में भी सभी केंद्र संचालकों से कहा गया था कि वह आवेदकों को मौके पर ही कौन-कौन सी दस्तावेजों की जरूरत है, बताएं। लेकिन, यह काम अच्छी तरह से नहीं हो रहा है और आवेदकों की परेशानी बढ़ रही है। सबको फिर कहा गया है कि अलग-अलग प्रमाण पत्र के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची अपने केंद्रों में लगाए, ताकि आवेदकों को स्पष्ट जानकारी मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले पांच दिनों में प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन बड़ी संख्या में आ गए हैं। करीब आठ हजार नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि प्रतिदिन हमलोग एक हजार आवेदनों का निष्पादन कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें