बेड़ो में दिव्य ज्योति कलश यात्रा कार्यक्रम तीन को
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा तीन जनवरी से बेड़ो प्रखंड के विभिन्न गांवों में दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह रथ यात्रा शांति कुंज हरिद्वार से शुरू होकर छह जनवरी तक बेड़ो प्रखंड...

बेड़ो, प्रतिनिधि। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा तीन जनवरी से बेड़ो प्रखंड के दर्जनों गांवों में दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रथयात्रा शांति कुंज हरिद्वार से प्रस्थान कर रांची जिला के विभिन्न क्षेत्रों से परिभ्रमण करते हुए तीन जनवरी को बेड़ो पहुंचेगी। इसके बाद तीन जनवरी से छह जनवरी तक यह रथयात्रा बेड़ो प्रखंड के जरिया, बैरटोली, हरहंजी, पंडरा, जमुनी, जहानाबाज, ईंटा चिल्द्री, करांजी, खत्रीखटंगा, दिघिया, तुको, खुखरा, चनकोपी, भैंसादोन, दरशिला, पहाड़ कंडरिया, मुरतो, बलरामपुर, इडरी, महुंगांव, टेरो, पाकलमेड़ी, बारीडीह और बेड़ो पहुंचेगी, जहां पूजा-अर्चना, आरती और दीप यज्ञ किया जाएगा। चार जनवरी को समाजसेवी दीपक सिंह की अगुवाई में महादानी मंदिर परिसर में दीप यज्ञ और भंडारा का आयोजन किया जाएगा। सात जनवरी को रथयात्रा मांडर प्रखंड के लिए प्रस्थान करेगी। यह जानकारी प्रखंड समन्वय राजेश्वर सिंह ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।