नवनियुक्त जिला खेल पदाधिकारी ने किया आवासीय विद्यालय का दौरा
नवनियुक्त जिला खेल अधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने सदर प्रखंड के नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय का दौरा किया। उन्होंने बच्चों को प्रेरक कहानियां सुनाई और सकारात्मक सोच और मेहनत की महत्वता बताई।
खूंटी, प्रतिनिधि। नवनियुक्त जिला खेल अधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने मंगलवार को सदर प्रखंड के नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय का दौरा किया। उनके साथ निवर्तमान खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार भी थे। इस अवसर पर अधिकारियों ने बच्चों से संवाद किया और उन्हें अपने जीवन की प्रेरक कहानियां सुनायी। कहानियों के माध्यम से बच्चों को यह सिखाया गया कि कठिन परिस्थितियों में भी सकारात्मक सोच और मेहनत से सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान कार्यक्रम में वार्डन प्रतिमा देवी, ईवा धान, अब्राहम टूटी, नेहा कुमारी, अर्चना कुमारी व रवि कुमार सहित जिला खेल समन्वयक राहुल कुमार और तीरंदाजी कोच आशीष कुमार भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।