Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीDistrict level selection committee meeting held regarding admission in schools

स्कूलों में नामांकन को लेकर हुई जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक

स्थानीय समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय एवं...

स्कूलों में नामांकन को लेकर हुई जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 27 July 2024 08:15 PM
share Share

खूंटी, संवाददाता। स्थानीय समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय एवं नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय विद्यालय में बालक एवं बालिकाओं के नामांकन के संबंध में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला स्तर पर समेकित सूची का अवलोकन किया गया। समिति के सभी सदस्यों से सूची के संबंध में आवश्यक विचार- विमर्श किया गया। विमर्शोपरांत संबंधित विद्यालयों में नामांकन हेतु सूची का अनुमोदन किया गया। यथाशीघ्र सभी चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन कराने का निदेश दिया गया। उपायुक्त की पृच्छा पर उपस्थित सभी वार्डेन ने विद्यालय के सुचारू संचालन हेतु अतिरिक्त आवश्यकता की जानकारी उपायुक्त महोदय को उपलब्ध कराई। उनके द्वारा यथाशीघ्र आवश्यकताओं को यथासंभव पूरा करने की बात कही गई। बैठक में सांसद व विधायक प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सहित सभी संबंधित विद्यालय की वार्डन उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें