जिला स्तरीय तीरंदाज टीम का चयन, 28 को हजारीबाग के लिए रवाना होंगे
हजारीबाग में 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तर का तीरंदाजी प्रतियोगिता होने वाली है। इसी विषय को आधार रखकर जिला तीरंदाजी संघ के द्वारा सोमवार...

खूंटी, प्रतिनिधि। हजारीबाग में 29 सितंबर से 2 अक्तूबर तक राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी प्रतियोगिता होने वाली है। जिला तीरंदाजी संघ के द्वारा सोमवार को जिला स्तरीय टीम का चयन किया गया। जिला स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल में बालक-बालिकाओं में से कुल 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त टीम 28 तारीख को हजारीबाग के लिए रवाना होंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोशन कुमार, दानिश अंसारी, राहुल कुमार, आशीष कुमार, प्रवेश, अभय, नीलकंठ, मेघा व जिला तीरदांजी संग के सचिव सह कोच बसंत कुमार ने योगदान दिया।
टीम में शामिल खिलाड़ी
अंडर-9 बालक वर्ग में जोसेफ भेंगरा, सौमिक, हार्दिक, ऐइन व बालिका वर्ग में संध्या, अंशिका, रिया, ईपिल शामिल है। अंडर-14 बालक वर्ग में हिमांशु, रुद्रा श्रीकांत, प्रणव शामिल हैं। बालिका वर्ग में पायल, दर्शिका, वर्षा, दिव्या शामिल हैं। अंडर-17 बालक वर्ग में बलराम, सूरज, रितेश व प्रत्युष शामिल हैं। बालिका वर्ग में स्वीटी, ऋषिका, प्रज्ञा व जूली शामिल है। साथ ही जूनियर बालक वर्ग में अपूर्व, अमरजीत व अंकित शामिल है। जूनियर बालिका वर्ग में सिसिलिया, शिवानी, रिया व राजकुमारी शामिल है।