Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीDistrict Education Officer chaired meeting on education policies and monitoring committees

मध्याह्न भोजन एवं बच्चों की उपस्थिति विभाग को प्राथमिकता के आधार पर भेजें: उपायुक्त

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा नीतियों और मॉनिटरिंग समितियों पर बैठक आयोजित की, हाइट और वेट मशीन की जानकारी ली, शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 5 Aug 2024 08:13 PM
share Share

खूंटी, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को समग्र शिक्षा प्राथमिक, माध्यमिक, केजीबीवी, मध्याह्न भोजन, पीएम पोषण मॉनिटरिंग एवं स्टेयरिंग कमेटी से संबंधित बैठक की गई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अद्यतन प्रतिवेदन उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त ने विद्यालयों में प्रतिदिन दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन पर विशेष जोर देते हुए मेनू अनुसार मध्याह्न भोजन का संचालन करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रतिदिन बनने वाले मध्याह्न भोजन एवं बच्चों की उपस्थिति से संबंधित एसएमएस रिपोर्ट विभाग को प्राथमिकता के आधार पर भेजने को कहा गया। बैठक में उपस्थित सभी बीईओ को निरंतर अपने क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर मध्याह्न भोजन समेत अन्य व्यवस्थाओं की ससमय निगरानी करने का निर्देश दिया गया।

हाइट एंड वेट मशीन की जानकारी ली:

वहीं विद्यालयों में अत्याधुनिक हाइट एवं वेट मशीन अधिष्ठापित करने को लेकर जानकारी ली गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हाइट एवं वेट मशीन के अधिष्ठापन को लेकर निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जल्द ही विद्यालयों में अत्याधुनिक हाइट एवं वेट मशीन का अधिष्ठापन कर लिया जाएगा। साथ ही मशीन के संचालन को लेकर प्रशिक्षण भी दी जाएगी।

शिक्षक अपनी ऑन लाइन उपस्थिति सुनिश्चित करें:

विद्यालयों में बच्चों को दिए जाने वाले पोषक एवं कॉपी-किताब के वितरण के संबंध में भी जानकारी ली गई। साथ ही कहा कि प्राथमिकता के आधार पर शत प्रतिशत बच्चों को उक्त सामग्रियां ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि शिक्षक अपने विद्यालयों में उपस्थित रहे और प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त ने केजीबीभी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की संख्या, पठन-पाठन एवं नामांकन प्रक्रिया एवं उपस्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। कहा कि विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव ना रहे। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक, एडीपीओ, एपीओ, बीईओ, जेई समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें