ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीबेड़ो में जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन का वितरण

बेड़ो में जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन का वितरण

प्रखंड परिसर में जेएसएलपीएस और टीआरआईएफ के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को विभिन्न पंचायतों के 50 जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्यान्न बांटा...

बेड़ो में जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन का वितरण
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 05 Aug 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बेड़ो में जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन का वितरण

बेड़ो प्रतिनिधि

प्रखंड परिसर में जेएसएलपीएस और टीआरआईएफ के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को विभिन्न पंचायतों के 50 जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्यान्न बांटा गया। ब्लॉक की मीटिंग में खाद्यान्न का वितरण विधायक बंधु तिर्की ने किया। प्रखंड में कुल 450 परिवारों को घर-घर राशन किट पहुंचाया जाएगा। खाद्यान्न पैकेट में 25 केजी चावल, 1.5 केजी मसूर दाल, सरसों तेल, सोयाबीन, चना एक किलो, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक, दो किलो प्याज, दो किलो आलू, पांच किलोग्राम आटा और दो पीस साबुन आदि शामिल है। विधायक ने कहा कि कोरोना काल में जेएसएलपीएस और टीआरआईएफ द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। मौके पर बीडीओ प्रवीण कुमार, उपप्रमुख धनंजय कुमार राय, टीआरआईएफ के प्रतिनिधि शांतनु साहू, बीपीएम पंकज कुमार, विधायक प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह और राखी भगत आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें