रांची। संवाददाता
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) मुख्यालय में नववर्ष पर शुक्रवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत बीएयू के कुलगीत से हुई। इस मौके पर कुलपति डॉ ओंकारनाथ सिंह ने विश्वविद्यालय कर्मियों को संबोधित करते हुए नववर्ष में अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। नए साल में नियमों के अधीन विश्वविद्यालय में कार्यरत मौसमी और गैर मौसमी आकस्मिक मजदूर, अध्ययनरत छात्रों तथा पेंशन कर्मियों की समस्याओं के समाधान को पहली प्राथमिकता बताई।
कुलपति ने शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता तथा शिक्षकों को अग्रणी कृषि विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों का दौरा करने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने न्यू ईयर रेजोल्यूशन के तहत बीएयू कैंपस को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री कैंपस बनाने का संकल्प जताया। नववर्ष के अवसर पर विश्वविद्यालय में पहली बार कुलपति ने नवंबर-दिसंबर में सेवानिवृत्त कर्मियों में जेपी कंडुलना, कैलाश उरांव, सेंद्रेल्ला लाकड़ा, सुशीला सिंह, बालकु महतो और अघनू महतो को भविष्य निधि राशि का चेक सौंपा। मौके पर कुलपति ने निदेशालय प्रसार शिक्षा द्वारा प्रकाशित बिरसा किसान डायरी-2021 और टेलीफोन डायरेक्टरी का विमोचन किया। निदेशक प्रशासन राकेश रौशन ने पदाधिकारियों समेत सभी विश्वविद्यालय कर्मियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय में बाधारहित वातावरण के लिए नियमों-परिनियमों का पालन करने और कुलपति के सकारात्मक प्रयासों में हरसंभव सहयोग देने को कहा। डायरेक्टर एक्सटेंशन डॉ जगरनाथ उरांव ने नए रूप रंग, कलेवर एवं अद्यतन कृषि तकनीकी से युक्त बिरसा किसान डायरी को प्रदेश के किसानों एवं कृषि से जुड़े लोगों के लिए उपयोगी बताया। समारोह का संचालन शशि सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार डॉ नरेंद्र कुदादा ने किया। मौके पर विश्वविद्यालय के डीन, डायरेक्टर, एसोसिएट डायरेक्टर, प्रोफेसर आदि मौजूद थे।