Devotees Face Challenges Reaching Geetanjali Club Puja Pandal Due to Poor Road Conditions जर्जर सड़क और स्ट्रीट लाइट नहीं, पंडाल तक पहुंचने में होगी परेशानी , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDevotees Face Challenges Reaching Geetanjali Club Puja Pandal Due to Poor Road Conditions

जर्जर सड़क और स्ट्रीट लाइट नहीं, पंडाल तक पहुंचने में होगी परेशानी

रांची के मोरहाबादी में गीताजंलि क्लब का पूजा पंडाल भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र है। हालाँकि, जर्जर सड़कों और बारिश से गड्ढों के कारण भक्तों को पंडाल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। सड़क पर जलजमाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 9 Sep 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
जर्जर सड़क और स्ट्रीट लाइट नहीं, पंडाल तक पहुंचने में होगी परेशानी

रांची, संवाददाता। मोरहाबादी में गीताजंलि क्लब का पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र रहता है। इस वर्ष भी भव्य पूजा हो रही है, जो माता के भक्तों के लिए बेहद आकर्षक व खास होगा। समिति के सदस्यों के मुताबिक, भक्तों का पंडाल तक पहुंचना कठिन होगा। क्योंकि, कई तरह के विकास कार्य को लेकर मोरहाबादी फुटबॉल मैदान चौक से लेकर आगे तक सड़क पर गड्ढे किए गए थे। कई गड्ढों के काम पूरे हो गए हैं, लेकिन कायदे से ढंका नहीं गया। सदस्यों ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से ऐसे गड्ढों का फैलाव सड़क पर और ज्यादा हो गया है।

मुख्य परेशानी जर्जर सड़क व जलजमाव है। पंडाल परिसर तक पहुंचने के लिए चारों ओर की जर्जर सड़क पर छोटे-बड़े गड्ढे हैं। करमटोली चौक से लेकर चिरौंदी तक की सड़क पर सैकडों गड्ढे हैं। कई गड्ढे काफी गहरे हैं, जिससे हादसा हो सकता है। संपर्क वाले भी सभी रास्ते गड्ढों से भर पड़े हैं, जिस कारण भक्तों को पंडाल तक पैदल व वाहन से पहुंचने में परेशानी होगी। विभाग और निगम में शिकायत पर भी सुनवाई नहीं सदस्यों ने कहा कि पथ निर्माण विभाग व रांची नगर निगम से जर्जर सड़क की शिकायत की गई, फिर भी स्थिति जस की तस है। पंडाल परिसर तक पहुंचने वाले रास्ते में लगी कई स्ट्रीट लाइटें मरम्मत के अभाव में बंद पड़ी है, जिस कारण सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है। शहर में लगातार हो रही चेन और पर्श छिनतई समेत अन्य तरह के अपराधिक वारदात पर अंकुश के लिए समय रहते सभी खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत को पूजा समिति के सदस्य जरूरी मान रहे हैं। पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं होने के कारण भक्तों को वाहन लगाने में भी काफी परेशानी होती है। इस वजह से भी सड़कों पर जाम लगा हुआ रहता है। रांची जिला प्रशासन की ओर से सुगम यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कोट-फोटो है सभी का गीतांजलि क्लब पूजा पंडाल परिसर के सामने लगी हुई स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से खराब पड़ी हुई है, लेकिन शिकायत करने के बावजूद अभी तक मरम्मत नहीं हुई। शाम होते ही परिसर में अंधेरा छाया रहता है। निगम जल्द से जल्द खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराए। - विनोद गोप, मुख्य संरक्षक पंडाल परिसर में नाली की व्यवस्था नहीं होने से बरसात के दिनों में मुहल्ले का गंदा पानी सीधे पंडाल परिसर तक पहुंच जाता है। इस वजह से भक्तों को पंडाल के अंदर प्रवेश करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पानी अंदर जाने की वजह से पंडाल परिसर में आवगमन करना मुश्किल हो जाता है। निगम जल निकासी व नाली की व्यवस्था करे। - राज किशोर प्रसाद, मुख्य संरक्षक पूजा पंडाल के चारों ओर की सड़क जर्जर स्थिति में है। इस वजह से भक्तों को आवागमन में काफी परेशानी होगी। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से श्रद्धालुओं को पैदल चलने में भी काफी परेशानी होगी। कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। नगर-निगम जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कराए। - संजय सोनी, सचिव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।