Devotees Celebrate Amavasya with Rituals at Shri Lakshmi Venkateshwar Temple in Ranchi सोमवती अमावस्या पर भगवान वेंकटेश्वर को नक्षत्र, कुंभ और कर्पूर की उतारी महाआरती, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDevotees Celebrate Amavasya with Rituals at Shri Lakshmi Venkateshwar Temple in Ranchi

सोमवती अमावस्या पर भगवान वेंकटेश्वर को नक्षत्र, कुंभ और कर्पूर की उतारी महाआरती

रांची के रातू रोड पर स्थित श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में सोमवती अमावस्या के अवसर पर अनुष्ठान आयोजित किए गए। भक्तों ने भगवान श्रीमन्नारायण की पूजा-अर्चना की। सुहागिनों ने महारानी श्रीलक्ष्मी की पूजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 30 Dec 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on
सोमवती अमावस्या पर भगवान वेंकटेश्वर को नक्षत्र, कुंभ और कर्पूर की उतारी महाआरती

रांची, वरीय संवाददाता। रातू रोड के समीप पहाड़ी मंदिर में सोमवर को श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में अमावस्या पर अनुष्ठान हुए। भक्तों ने भगवान श्रीमन्नारायण के दर्शन कर उनकी विशेष रूप से पूजा-अर्चना की। प्रात: मंदिर का पट खुलने के बाद भक्तों ने कतारबद्ध होकर भगवान के दर्शन किए। मंदिर में प्रात: भगवान के विश्वरूप दर्शन हुए। सुप्रभातम, मंगलशासनम, वेंकटेश स्तोत्रम आदि विधान के बाद षोडषोपचार विधि से तिरु आराधना हुई। भगवान को नक्षत्र, कुंभ और कर्पूर से महाआरती की गई। इसके बाद विविध प्रसाद का भोग लगाया गया। प्रातः विविध पूजाक्रम के पश्चात आम श्रद्धालुओं ने पूजा की।

सुहागिनों ने महारानी श्रीलक्ष्मी की पूजा की

पितृदोष निवारण और पितरों की सद्गति प्राप्ति के लिये देवशिरोभूषण भगवान श्रीवेंकटेश्वर की भक्तों ने अष्टोत्तरशतनाम की अर्चना कराई। यह सोमवार की सोमवती अमावस्या शुभफलकारक है। इस मौके पर सुहागिनों नें अखंड सुहाग, सौभाग्य की प्राप्ति और सुख प्राप्ति के लिए जगत जननी जगदंबिका महारानी श्रीलक्ष्मी की पूजा की। श्रीविष्णु की प्रसन्नता के लिए कुंकुम से लक्ष्म्यष्टोत्तर शतनाम की अर्चना कराकर परिक्रमा की।

श्रीमन्नारायण को केसर मिला दूध पिलाया

सत्यनारायण गौतम, गोपेश आचार्य और गगन मिश्र ने दिनभर के आयोजित अनुष्ठान को पूर्ण करके अनंतकाल से शेषशैय्या पर शयन करने वाले भगवान श्रीमन्नारायण का पंखा आदि झलकर केसर युक्त दूध का पान कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम अवतार नरसरिया, प्रदीप नरसरिया, अनूप अग्रवाल, रंजन सिंह, ओम प्रकाश गाड़ोदिया, सुशील गाड़ोदिया, प्रभास मित्तल, शंभू नाथ पोद्दार आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।