Deputy Commissioner Reviews Development Programs in Karra Block योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समय पर पहुंचाने का निर्देश, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDeputy Commissioner Reviews Development Programs in Karra Block

योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समय पर पहुंचाने का निर्देश

उपायुक्त आर. रॉनिटा ने कर्रा प्रखंड का दौरा कर विभिन्न योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 11 Sep 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समय पर पहुंचाने का निर्देश

खूंटी, संवाददाता। उपायुक्त आर. रॉनिटा ने गुरुवार को आकांक्षी प्रखंड कर्रा का दौरा कर विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समय पर पहुंचाने और गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण की शुरुआत राजकीय मध्य सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय हारुहप्पा से हुई। उपायुक्त ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता, पेयजल सुविधा, छात्र-शिक्षक उपस्थिति और कक्षाओं में पढ़ाई की स्थिति की जांच की। उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना का भी निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता और मेन्यू के अनुसार उपलब्धता को परखा।

मौके पर उन्होंने छात्रों से संवाद कर पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली और उन्हें उत्साहपूर्वक पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पद्धति अपनाने और रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा: उपायुक्त ने कर्रा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर पोषाहार वितरण, प्रारंभिक शिक्षा और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को समय पर पोषण आहार और स्वास्थ्य सुविधा मिले। वीएचएसएनडी (स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस) का आयोजन नियमित रूप से करने पर विशेष जोर दिया। पीडीएस दुकान की जांच और पारदर्शिता पर जोर: निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पीडीएस दुकान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लाभुकों से संवाद कर खाद्यान्न वितरण की स्थिति की जानकारी ली और पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी लाभुकों का ई-केवाईसी अद्यतन कार्य शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया। समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश: निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, आजीविका संवर्धन और आधारभूत संरचना से जुड़े सूचकांकों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आकांक्षी प्रखंड योजना के सभी कार्यों का प्रभावी क्रियान्वयन हो और योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुंचे। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेशिया, चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीईओ, बीएओ, जीविका समूह के पदाधिकारी, कनिष्ठ अभियंता सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।