छात्रों का रजिस्ट्रेशन और आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करें व छात्रवृत्ति का लाभ देने : डीसी
खूंटी के समाहरणालय में उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने आईटीडीए और कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक की। प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, सामुदायिक वन पट्टा और प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम...
खूंटी, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्रा द्वारा आईटीडीए एवं कल्याण विभाग अंतर्गत कार्यों को लेकर शुक्रवार को संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण योजना, सामुदायिक वन पट्टा, प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम, समेत अन्य योजनाओं पर उपायुक्त ने एक-एक कर अद्यतन प्रगति की समीक्षा किया। छात्रवृत्ति की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर छूटे हुए छात्रों का रजिस्ट्रेशन एवं आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करने समेत छात्रवृत्ति का लाभ देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर यह कार्य सुनिश्चित कराएं। जिससे जिले के योग्य छात्र-छात्राओं को प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके।
साइकिल वितरण योजना को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी से उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली गई एवं निर्देशित किया गया कि शत प्रतिशत योग्य छात्रों के बीच साइकिल का वितरण सुनिश्चित करायी जाए। प्रखंड में बनने वाले लाइब्रेरी को लेकर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल को डीपीआर साझा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही विशेष प्रमंडल द्वारा बनाए जा रहे हैं पीसीसी सड़क की जानकारी ली गई। उपायुक्त ने कार्य पूर्ण करने के पश्चात ससमय यूसी जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर जिले में अधिक से अधिक सामुदायिक वन पट्टा निर्गत करने संबंधी प्रक्रिया सुनिश्चित करने को कहा। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।