Deputy Commissioner Inspects Chanal Office for Employee Attendance and Discipline अनुपस्थित पाए गए कर्मियों को स्पष्टीकरण करते हुए वेतन कटौती का निर्देश, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDeputy Commissioner Inspects Chanal Office for Employee Attendance and Discipline

अनुपस्थित पाए गए कर्मियों को स्पष्टीकरण करते हुए वेतन कटौती का निर्देश

उपायुक्त आर रॉनिटा ने सदर प्रखंड के अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा और उनके वेतन में कटौती का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी कर्मियों को समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 16 July 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
अनुपस्थित पाए गए कर्मियों को स्पष्टीकरण करते हुए वेतन कटौती का निर्देश

खूंटी, प्रतिनिधि। उपायुक्त आर रॉनिटा ने सदर प्रखंड के अंचल कार्यालय का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कार्यालय की उपस्थिति पंजी की जांच की और अनुपस्थित पाए गए कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने और उनके वेतन कटौती करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने कार्यालय में पदस्थापित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित हो। नियमित रूप से बॉयोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करें। उन्होंने कार्य में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने कार्यों का उत्तरदायित्वपूर्ण ढंग से निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त ने कार्यालय परिसर की समुचित साफ-सफाई, आगंतुकों के लिए पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की सुविधा बनाए रखने और आमजनों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर बीडीओ ज्योति कुमारी, सीओ शिशुपाल आर्य सहित कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।