Demolition Drive in Murhu Local Businesses Shocked as Encroachments Removed मुरहू में अतिक्रमण हटाने के बाद कई दुकानों में घुसा पानी , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDemolition Drive in Murhu Local Businesses Shocked as Encroachments Removed

मुरहू में अतिक्रमण हटाने के बाद कई दुकानों में घुसा पानी

मुरहू में जिला प्रशासन ने रविवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया, जिससे कई दुकानों को नुकसान हुआ। सोमवार की बारिश में दुकानदारों को परेशानी हुई। उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने तिरपाल का वितरण किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 15 Sep 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
मुरहू में अतिक्रमण हटाने के बाद कई दुकानों में घुसा पानी

मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू में रविवार को जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने बुलडोजर से व्यापक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। बाजार क्षेत्र में कई पक्की और कच्ची संरचनाओं को तोड़ दिया गया। अचानक चले इस अभियान से स्थानीय व्यापारी हैरान और परेशान नजर आए। सोमवार की सुबह हुई बारिश के बाद अतिक्रमण हटने से दुकानों के बाहर पानी भर गया और कई दुकानों में पानी घुसने लगा। हाट में भींगते दिखे ग्रामीण, तिरपाल वितरण से राहत: सोमवार को साप्ताहिक हाट में सैकड़ों ग्रामीण खरीदारी करने पहुंचे लेकिन दुकानों के बाहर शेड नहीं रहने से बारिश में सड़क पर भीगते दिखाई दिए।

स्थिति को देखते हुए मुरहू के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने व्यापारियों के बीच तिरपाल का वितरण किया। तिरपाल मिलने से दुकानदारों और खरीदारों दोनों को राहत मिली। कई लोगों ने उप प्रमुख के इस कदम की सराहना की। बाजार को व्यवस्थित करने की जरूरत: उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कहा कि मुरहू ग्रामीण इलाकों का प्रमुख हाट है, लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रशासन को चैंबर ऑफ कॉमर्स और व्यापारियों के साथ बैठक कर बाजार को व्यवस्थित करना चाहिए ताकि बारिश और धूप में खरीदारों को परेशानी न हो। इस बीच मुरहू में बुलडोजर से हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है और ग्रामीण अब भी इसे लेकर अचंभित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।