महाकुंभ के दौरान रांची से हर दिन ट्रेन चलाने की मांग
महाकुंभ के दौरान रांची से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की गई है। जेडआरयूसीसी और झारखंड पैसेंजर एसोसिएशन के सदस्यों ने हर दिन या सप्ताह में तीन से चार फेरा चलाने का अनुरोध किया है। रांची...

रांची, वरीय संवाददाता। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के लिए रांची से खुलनेवाली स्पेशल ट्रेन हर दिन चलाने की मांग की गई है। हर दिन उपलब्ध नहीं होने पर हर सप्ताह कम से कम तीन से चार फेरा चलाने की मांग की गई है। यह मांग जेडआरयूसीसी के सदस्य अरुण कुमार जोशी, डीआरयूसीसी सदस्य सतीश सिन्हा और झारखंड पैसेंजर एसोसिएशन के प्रेम कटारुका ने की है। जोशी ने बताया कि रांची और झारखंड के लिए केवल टाटानगर और रांची से टुंडला की एक फेरा चलनवाली स्पेशल ट्रेन भी फुल है। रांची से चलनेवाली नियमित ट्रेनों समेत सभी अन्य पांच स्पेशल ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं हैं। आंध्र और ओड़िशा से खुलनेवाली स्पेशल ट्रेनें केवल दिखावा साबित हो रहीं हैं। ये ट्रेनें प्रस्थान करनेवाली स्टेशनों से ही फुल हैं। जबकि, दक्षिण-पूर्व रेलवे के रिकॉर्ड में रांची और झारखंड से होकर छह स्पेशल ट्रेनें कुंभ के लिए चलाई जा रहीं हैं।
रेल अधिकारी निशांत कुमार के अनुसार, रांची से कुल 34 फेरा ट्रेन महाकुंभ के लिए ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेनों में भीड़ है। नियमित ट्रेनें फुल हैं। यहां से और कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, यह मुख्यालय पर निर्भर करता है।
रांची से होकर जानेवाली सभी ट्रेनें फुल
नरसापुर बनारस स्पेशल
तिरुपति बनारस स्पेशल
भुवनेश्वर टुंडला स्पेशल
पुरी टुंडला स्पेशल
तितलागढ़ टुंडला स्पेशल
रांची टुंडला स्पेशल
टाटानगर टुंडला स्पेशल
कोट
महाकुंभ के दौरान रांची से स्पेशल ट्रेनों को चलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं। कुछ ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल मंत्री से और स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। आनेवाले समय में यह रांची और अन्य स्टेशनों से खुलेगी।
संजय सेठ, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।