जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल
रांची में सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी और एदारा-ए-शरिया का प्रतिनिधिमंडल ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन से मुलाकात की। उन्होंने 5 सितंबर को होने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी पर चर्चा की और मंत्री से...

रांची, प्रमुख संवाददाता। सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी और एदारा-ए-शरिया का प्रतिनिधिमंडल जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन से बुधवार को मिला। एदारा-ए-शरिया के महासचिव मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी और कमेटी के अध्यक्ष डॉ मौलाना ताजउद्दीन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 5 सितंबर को निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर चर्चा की। मंत्री से जुलूस में शामिल होने की गुजारिश भी की। मंत्री ने आश्वासन दिया कि अगर वह स्वस्थ्य रहेंगे तो जुलूस में शामिल होंगे। प्रतिनिधिमंडल में कमेटी के महासचिव अकीलुर्हमान, प्रवक्ता मो इस्लाम, कारी अय्यूब रिजवी, मुफ्ती जमील, मौलाना नेजमुद्दीम, शहर काजी मौलाना मसूद फरीदी, मौलाना अब्दुल्लाह खान, मो इश्तियाक, मो मोईज समेत अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




