ओलावृष्टि के मुआवजे के लिए जनप्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय का करेंगे घेराव
नamakum में ओलावृष्टि के कारण गरीबों के घर गिर गए हैं। जन प्रतिनिधियों ने मुआवजे में देरी और अन्य मांगों को लेकर प्रेसवार्ता की। 9 सितंबर को वे प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे। ग्रामीणों को विभिन्न...

नामकुम, संवाददाता। ओलावृष्टि से गरीबों का घर गिरने के बाद मुआवजा देने में देरी सहित अन्य मांगों को लेकर प्रखंड के जन प्रतिनिधियों ने प्रेसवार्ता आयोजित की। वहीं नामकुम प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि ओलावृष्टि के मुआवजा समेत अन्य मांगों को लेकर नौ सितंबर को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव कर अपनी मांग रखेंगे। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि नामकुम प्रखंड पूर्णत: ग्रामीण क्षेत्र है और ग्रामीण क्षेत्र के विकास का केंद्र बिंदु प्रखंड और अंचल कार्यालय होते हैं, वर्तमान में चाहे आवास, पेंशन, मंईयां सम्मान योजना, आपदा राहत, रसीद काटना, प्लॉट चढ़ाना, परमिशन, दाखिल खारिज, राशन कार्ड बनवाने सहित कई जरूरत को लेकर ग्रामीण प्रखंड और अंचल कार्यालय पहुंचते हैं, परंतु अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी से कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।
वहीं अतिवृष्टि के कारण प्रखंड के चंदाघासी, खिजरी, लालखंटगा, कुटियातू, सिदरौल, हहाप और रामपुर पंचायत के सभी घरों की छत टूट गई थी। प्रेसवार्ता में लालखंटगा पंचायत की मुखिया पुष्पा तिर्की, जिला परिषद सदस्य राम अवतार केरकेट्टा, मुखिया सिदरौल लक्ष्मी कुमारी, कुटियातू की निशा उरांव, खिजरी की करमेला कच्छप और चंदाघासी के संदीप मुंडा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




