मानदेय की मांग पर डीलरों ने दिया धरना
कर्रा प्रखंड राशन डीलर एसोसिएशन ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया। डीलरों ने केंद्र सरकार से प्रत्येक डीलर को...

कर्रा, प्रतिनिधि।
कर्रा प्रखंड राशन डीलर एसोसिएशन ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया। डीलरों ने केंद्र सरकार से प्रत्येक डीलर को पचास हजार रुपये मानदेय की मांग की। प्रति क्विंटल खाद्वान में 440 रुपये कमीशन, पीडीएस दुकानों को चावल, गेहूं, दाल, चीनी, सरसो का तेल उपलब्ध कराने की मांग की गई। साथ ही एलपीजी गैस का वितरण भी पीडीएस दुकानों से कराने की मांग की। डीलरों की मांग है कि खाद्यान जूट के बोरे में आपूर्ति की जाय। प्रति क्विंटल अनाज में एक किलो शॉटेज को मान्यता दी जाय। हर पीडीएस दुकान के लिए गोदाम हो और कोरोना काल में मरने वाले डीलरों के आश्रितों को मुआवजा दिया जाय। धरना के बाद मांगों से संबंधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया। धरना के बाद एक बैठक आयोजित कर कर्रा प्रखंड डीलर एसोसिएशन का गठन किया गया। विनोद प्रसाद को अध्यक्ष, जयमसीह धान को उपाध्यक्ष और सरस्वती देवी को सचिव चुना गया।
