Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीDC gave instructions to set up check posts to stop illegal mining and transportation

अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए डीसी ने दिया चेकपोस्ट बनाने का निर्देश

समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें पिछले एक महीने के दौरान खनिज पदार्थों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 27 July 2024 08:15 PM
share Share

खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें पिछले एक महीने के दौरान खनिज पदार्थों के अवैद्य खनन एवं परिवहन की रोकथाम की दिशा में संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि खनिजों के अवैद्य खनन स्थलों को चिन्ह्ति कर जिला खनन टास्क फोर्स टीम आपस में समन्वय बनाकर अवैद्य खनन एवं परिवहन के मार्गों पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यकतानुसार चेक पोस्ट बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि तोरपा, कर्रा एवं जरियागढ़ थाना क्षेत्र में विशेष छापामारी अभियान चलाया जाना चाहिए।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बालू घाट वाले पंचायत के गांवों में नियमित तौर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर ग्रामीणों को अवैध बालू उत्खनन के प्रति जागरुक किया जाना चाहिए। मोटर यान निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि अवैद्य परिवहन करने के आरोप में थाना में जब्त पड़े वाहनों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में एसपी अमन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, खान निरीक्षक, मोटर यान निरीक्षक सहित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें