ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीरांची के नगड़ी से चार अक्तूबर से शुरू होगी डीबीटी योजना

रांची के नगड़ी से चार अक्तूबर से शुरू होगी डीबीटी योजना

खाद्यान में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना की शुरुआत रांची के नगड़ी प्रखंड से चार अक्तूबर से होगी। खाद्य व आपूर्ति विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस संबंध में विभाग के सचिव विनय...

रांची के नगड़ी से चार अक्तूबर से शुरू होगी डीबीटी योजना
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 28 Sep 2017 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

खाद्यान में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना की शुरुआत रांची के नगड़ी प्रखंड से चार अक्तूबर से होगी। खाद्य व आपूर्ति विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस संबंध में विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिया है। नगड़ी में पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद राज्य के अन्य हिस्सों में डीबीटी योजना को लागू की जाएगी। चौबे ने कहा है कि नगड़ी प्रखंड के लाभुकों को अगले महीने से खाद्यान पीडीएस दुकानों से बाजार दर पर लेना होगा। उन्हें चावल 32.64 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा। अनुदान की राशि 31.64 रुपये उनके खाते में दिया जाएगा। यह राशि पहली बार सरकार द्वारा अग्रिम दी जाएगी। जिससे लाभुक पात्रता के अनुसार बाजार दर पर खाद्यान ले सकेंगे। यदि कोई लाभुक किसी कारण से किसी माह खाद्यान नहीं ले सके, तो उन्हें अगले माह खाद्यान लेना आवश्यक होगा। चौबे ने कहा कि अगर दो महीने की अ‌वधि में खाद्यान प्राप्त नहीं किया गया, तो दी गई अग्रिम राशि की वसूली की जाएगी। लाभुक अपने बैंक खाते की सभी सूचनाएं बैंक से प्राप्त कर सकते हैं। खाद्यान प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या आने पर निकटतम पंचायत, प्रखंड या जिला कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं। साथ ही विभाग के टो फ्री नंबर 18002125512 या ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सचिव ने सभी लाभुकों से समय पर खाद्यान उठाने की अपील की है, जिससे डीबीटी योजना को सफल बनाया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें