ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीडालसा वार रूम से एक सप्ताह में 1,147 लोगों की मदद की

डालसा वार रूम से एक सप्ताह में 1,147 लोगों की मदद की

रांची। संवाददाता Dalsa War Room helped 1,147 people in a week Dalsa War Room helped 1,147 people in a week Dalsa War Room helped 1,147 people in a week

डालसा वार रूम से एक सप्ताह में 1,147 लोगों की मदद की
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 17 May 2021 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के वार रूम से एक सप्ताह में एक हजार 147 से अधिक लोगों को मदद पहुंचायी गयी है। आगे भी मदद जारी है। कोविड-19 प्रकोप के समय में मरीजों एवं उनके परिवारवालों को सभी प्रकार की सहायता पीएलवी के माध्यम से पहुंचायी जा रही है। जिसमें अस्पतालों में बेड मुहैया कराना, ब्लड, प्लाज्मा की व्यवस्था करना, वैक्सीनेशन एवं कोविड टेस्ट में सहायता प्रदान करना एवं कोविड मरीजों की काउंसेलिंग एवं अन्य तरह की सहायता प्रदान करना शामिल है। इसके साथ ही साथ होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को भी जिला प्रशासन के सहयोग से मेडिकल किट तथा अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। डालसा ने प्रखंड स्तर से भी लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर रखा है। साथ ही रिम्स एवं सदर अस्पताल में भी डालसा के पीएलवी आवश्यक चिकित्सीय सहायता मुहैया करा रहे हैं। बता दें कि डालसा कार्यालय के वार रूम के हेल्पलाइन नंबर 9852361365, 8757137746, 7870262883 एवं 9334941801 तथा रिम्स अस्पताल एवं सदर अस्पताल में स्थित पीएलवी के नंबर 8210108080 (रिम्स), 6201034853 (सदर) पर संपर्क कर सहायता प्राप्त किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें