सीआरपीएफ के 86वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 86वां स्थापना दिवस शनिवार को बड़ी धूम- धाम के साथ 94 बटा सीआरपीएफ के तजना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में मनाया गया। विदित हो...
खूंटी, प्रतिनिधि। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 86वां स्थापना दिवस शनिवार को बड़ी धूम- धाम के साथ 94 बटा सीआरपीएफ के तजना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में मनाया गया। विदित हो कि 86 वर्ष पूर्व 27 जुलाई 1939 को क्राउन रिप्रेजेन्टेटिव पुलिस की स्थापना नीमच में की गई थी। जब देश आजाद हुआ, तब भारत सरकार ने क्राउन रिप्रेजेन्टेटिव पुलिस को बनाये रखने का फैसला लिया और नाम बदलकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल किया। इस स्थापना दिवस के शुभ अवसर सर्वप्रथम द्वितीय कमान अधिकारी मृत्युंजय कुमार ने शहीदों को याद करते हुए शहीद स्मारक पर पुष्पमाला अर्पण कर श्रध्दांजली अर्पित की। इस दौरान क्वार्टर गारद मे सलामी ली एवं जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन के माध्यम से वार्तालाप किया।
मृत्युंजय कुमार ने कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का आज देश स्तर पर किसी भी प्राकृतिक आपदा, चुनाव ड्युटी, अमरनाथ ड्युटी, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान ड्युटी के साथ-साथ कानुन व्यवस्था ड्युटी हेतु देश के लगभग सभी राज्यों के द्वारा इसकी मांग प्राथमिकता के तौर पर की जाती है। जिस ड्युटी में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल पुरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने में अपनी क्षमता को प्रदर्शित किया है। स्थापना के दिन से ही इसका इतिहास वीरता भरे कारनामों और शौर्य गाथाओं से भरा हुआ है। केरिपुबल इस प्रकार के चुनौतियों से पिनटने के कारण दिन-प्रतिदिन अपनी कार्यक्षमता की ओर अग्रसर होते जा रही है। मौके पर उप कमांण्डेंट अंजन कुमार मण्डल तथा वाहिनी के अन्य अधिकारी गण तथा जवान उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।