ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीजांच के नाम पर अस्पताल में बनाया जा रहा था अश्लील वीडियो

जांच के नाम पर अस्पताल में बनाया जा रहा था अश्लील वीडियो

अंजुमन अस्पताल के क्योर पैथलॉजी लैब में जांच के नाम पर युवतियों का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया। शनिवार को एक युवती लैब में पेशाब जांच कराने के लिए गई। बाथरुम से जब वह सैंपल लेकर बाहर निकल...

जांच के नाम पर अस्पताल में बनाया जा रहा था अश्लील वीडियो
Center,RanchiSun, 04 Jun 2017 02:08 AM
ऐप पर पढ़ें

अंजुमन अस्पताल के क्योर पैथलॉजी लैब में जांच के नाम पर युवतियों का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया। शनिवार को एक युवती लैब में पेशाब जांच कराने के लिए गई। बाथरुम से जब वह सैंपल लेकर बाहर निकल रही थी, तभी उसकी नजर एक मोबाइल पर पड़ी। जांच करने पर मालूम हुआ कि मोबाइल में वीडियो रिकार्डिंग की जा रही है। युवती ने इसकी जानकारी एक दवा दुकान वाले को दी। इसी बीच लैब का कर्मचारी राजेश कुमार अपना मोबाइल लेने उस युवती के पास पहुंच गए। इसके बाद दवा दुकानदार के साथ राजेश की हाथापाई हो गई। खबर मिलने के बाद युवती के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और आरोपी युवक की खूब पिटाई की। सिटी डीएसपी शंभू प्रसाद और लोअर बाजार इंस्पेक्टर सुमन कुमार मौके पर पहुंचे। मोबाइल से वीडियो बनाने वाले लैब कर्मचारी राजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजेश के मोबाइल व चिप को जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपी राजेश को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस संबंध में युवती ने लोअर बाजार थाने में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज भी करायी है। जब्त चिप से खुलेगा कई राजसिटी डीएसपी ने चिप की भी जांच की। जांच के क्रम में युवती का वीडियो बनाने का आरोप सही पाया गया। अब पुलिस उस चिप में अन्य वीडियो की भी जांच करेगी, ताकि यह पता चले कि अब तक युवक ने कितनी युवतियों का अश्लील वीडियो बनाया है। क्या है मामलाकर्बला चौक निवासी युवती ने बताया कि उसके पेट में दर्द था। डॉक्टर ने पेशाब जांच कराने की सलाह दी युवती अपने एक रिश्तेदार के साथ लैब पहुंची। आरोपी राजेश ने सैंपल के लिए उसे बाथरुम में जाने को कहा। युवती जब बाथरुम से निकल रही थी, तभी उसकी नजर मोबाइल पर पड़ी। देखा मोबाइल का वीडियो रिकार्डिंग चालू था। इसकी जानकारी उसने अपने रिश्तेदार और दुकान वाले को जानकारी दी। तीन साल का ठेका दिया है लैब कोअंजुमन अस्पताल में क्योर पैथलॉजी लैब को तीन साल के ठेके पर रखा गया है। इसके संचालक पंकज कुमार है। आरोपी राजेश पंकज का भांजा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें