ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीसीडब्ल्यूसी में रिक्त पदों पर नियुक्ति का कोर्ट ने ब्योरा मांगा

सीडब्ल्यूसी में रिक्त पदों पर नियुक्ति का कोर्ट ने ब्योरा मांगा

झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के बाल कल्याण समिति, जेजे बोर्ड में रिक्त पदों और उस पर की गई नियुक्ति का ब्योरा मांगा...

सीडब्ल्यूसी में रिक्त पदों पर नियुक्ति का कोर्ट ने ब्योरा मांगा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 11 Nov 2022 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के बाल कल्याण समिति, जेजे बोर्ड में रिक्त पदों और उस पर की गई नियुक्ति का ब्योरा मांगा है। शुक्रवार को स्वत: संज्ञान वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने सरकार को यह बताने को कहा है कि कितने पद रिक्त हैं। कितने पदों पर नियुक्ति की गयी है। नियुक्ति के लिए कब विज्ञापन निकाला गया है। अगले सप्ताह तक अद्यतन रिपोर्ट पेश करने का निर्देश अदालत ने दिया है।

शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि बाल कल्याण समिति के कई जिलों में रिक्त पदों पर नियुक्ति कर ली गयी है। कुछ जिलों में प्रक्रिया जारी है। कुछ जिलों में नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। सभी रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। इस पर अदालत ने पूरा ब्योरा पेश करने का निर्देश दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें