अवैध हथियार रखने से जुड़े मामले में आरोपी संदीप थापा को मिली जमानत
रांची में अवैध हथियार और जमीन पर कब्जा के मामले में जेल में बंद संदीप थापा की जमानत अदालत ने मंजूर कर ली है। 7 अगस्त को जमानत की याचिका दाखिल की गई थी। पुलिस ने थापा के घर से राइफल, गोलियां और अपराध...

रांची, संवाददाता। अवैध हथियार रखने और जमीन पर अवैध कब्जा कर कारोबार करने के मामले में जेल में बंद अपराधी संदीप थापा की ओर से दाखिल जमानत को अदालत ने स्वीकार कर लिया है। अपर न्यायायुक्त शैलेंद्र कुमार की अदालत ने मंगलवार को उसको जमानत की सुविधा प्रदान की है। अदालत ने सोमवार को आदेश सुरक्षित रख लिया था। उसने 7 अगस्त को जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने 11 जून 2025 को संदीप थापा और बिट्टू सिंह के घर पर छापेमारी की थी, जिसमें संदीप थापा के घर से दो राइफल, 21 गोली बरामद किया गया था।
साथ ही जमीन का एकरारनामा और खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए थे। इतना ही नहीं संदीप थापा और उनके सहयोगी बिट्टू के द्वारा अपराध से अर्जित पैसा से खरीदे गए कीमती वाहन जब्त किए गए थे। मामले में उसके खिलाफ सुखदेवनगर थाना में 317/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




