ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीकोर्ट ने कोयला मामले में झारखंड के पूर्व सीएम के खिलाफ सुनवाई पूरी की

कोर्ट ने कोयला मामले में झारखंड के पूर्व सीएम के खिलाफ सुनवाई पूरी की

एक विशेष अदालत ने कोयला घोटाले के एक मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता तथा अन्य के खिलाफ सुनवाई पूरी कर ली है। विशेष सीबीआई जज भरत पराशर ने अब इस मामले...

कोर्ट ने कोयला मामले में झारखंड के पूर्व सीएम के खिलाफ सुनवाई पूरी की
नयी दिल्लीTue, 11 Jul 2017 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

एक विशेष अदालत ने कोयला घोटाले के एक मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता तथा अन्य के खिलाफ सुनवाई पूरी कर ली है।

विशेष सीबीआई जज भरत पराशर ने अब इस मामले पर जवाबी खंडन यदि कोई है, तो उसके लिए 27 जुलाई की तारीख तय की है। यह मामला झारखंड में कोलकाता की विनी आयरन एंड स्टील उद्योग लि़ :विसुल: को राजहारा उत्तरी कोयला ब्लॉक के आवंटन से संबंधित है। 

इस मामले में कोड़ा, गुप्ता और कंपनी के अलावा अन्य आरोपियों में झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव ए के बसु, दो सरकारी अधिकारी बसंत कुमार भटटाचार्य और विपिन बिहारी सिंह, विसुल के निदेशक वैभव तुल्सयान, कोड़ा के कथित रूप से नजदीकी सहयोगी विजय जोशी और चार्टर्ड अकाउंटेंट नवीन कुमार तुल्सयान शामिल हैं। इन आठों आरोपियों को अदालत ने जमानत दी हुई है। ये आरोपी समन पर पेश हुए थे जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें