खूंटी। संवाददाता
रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाली आर्मी भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी सरकारी अस्पताल से कोविड-19 बीमारी की जांच कराकर कोविड-19 से मुक्त होने का सर्टिफिकेट ले जाना आवश्यक होगा। यह सर्टिफिकेट अस्पताल के निर्धारित फॉरमेट बनवाना आवश्यक है। झारखण्ड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार यह निर्देश खूंटी जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है।